पत्थलगड़ी के आरोपी रिटायर्ड IAS को बहन से मिलवाना पड़ा महंगा, जेल अफसर सस्पेंड

पत्थलगड़ी के आरोपी रिटायर्ड IAS को बहन से मिलवाना पड़ा महंगा, जेल अफसर सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - May 2, 2018 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर, –जेल नियमों को दरकिनार कर  महिला आईएएस अधिकारी  का उसके कैदी भाई से मिलवाना सहायक जेल अधीक्षक को महंगा पड़ गया है।जिसके चलते आज  जेल डीआईजी केके गुप्ता ने जशपुर जेल के सहायक जेल अधीक्षक रामाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है। इस बारे में जेल डीआईजी ने स्वीकार कर लिया है कि अवकाश के दिन उन्होंने जेल मैन्युल का उल्लंघन करते हुए महिला अधिकारी को उनके भाई से  जेल में नियम ताक में रख कर मिलने दिया था। 

ये भी पढ़े –यूपी के मंत्री ने दलित के घर खाया होटल का खाना, रात गुजारने के लिए भी वीआईपी इंतजाम

 रायपुर में पदस्थ महिला आईएएस जिलेनिया किंडो ने जेल मैन्यूल को ताक पर रखते हुए जेल में बंद आरोपी भाई एचपी किंडो से मुलाकात की थी। जबकि जेल मैन्यूल के अनुसार शाम पांच बजे के बाद जेल स्टाफ को छोड़कर कोई भी जेल परिसर के अंदर नहीं जा सकता।जब ये जानकारी आईजी जेल डाॅ. केके गुप्ता  को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से जेल के सीसीटीवी  फूटेज चेक किये ।और उसके बाद आज अस्टिटेंट जेल सुपरीडेंटेड रामाशंकर सिंह को निलंबित कर दिया गया है ।वहीं रायपुर केंद्रीय जेल में उप जेल अधीक्षक के तौर पर पदस्थ  यूके पटेल को जशपुर का सहायक जेल अधीक्षक बनाया गया है।

आपको बता दें कि  जिलेनिया किंडो स्पेशल सिकरेट्री रैंक की आईएएस अधिकारी है और  राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव के रूप में पदस्थ है और उनके भाई एचपी किंडो को जशपुर पुलिस ने पत्थलगड़ी मामले में लोगों को उकसाने के  आरोप में गिरफ्तार किया था।

वेब डेस्क IBC24