कांग्रेस अपने जन_घोषणापत्र को लेकर मिल रही सभी वर्गों से

कांग्रेस अपने जन_घोषणापत्र को लेकर मिल रही सभी वर्गों से

कांग्रेस अपने जन_घोषणापत्र को लेकर मिल रही सभी वर्गों से
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 12, 2018 2:15 pm IST

छत्तीसगढ़  कांग्रेस इन दिनों अपने आगामी चुनाव के लिए तैयार कर रहे ”जन घोषणापत्र” को लेकर चर्चा में है।  नेता प्रतिपक्ष  टीएस सिंहदेव ने इस अभियान की शुरुआत के तहत जनता से मिलना शुरू कर दिया है। 

 

 

गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस नए अंदाज़ में घोषणा पत्र बना रही है.जिसमे जनता क्या चाहती है इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा।  दो दिन के बिलासपुर दौरे में नेता प्रतिपक्ष समाज के हर तबके से मुलाकात कर रहे हैं. उनकी रायशुमारी कर रहे हैं. जिसे वो कमेटी की पहली बैठक में 12 मार्च को रखेंगे.

 

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सब्जी वाले ,किराने वाले के साथ साथ युवाओ से भी मुलाकात की है। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख टी एस सिंह देव  का मानना है कि प्रदेश के सभी 27 जिलों में ऐसे आयोजन किए जाएंगे ताकि हर वर्ग की बातों को समुचित स्थान दिया जा सके और लोगों से जाना जा सके कि आखिर वो चाहते क्या हैं .

 

वेब टीम IBC24


लेखक के बारे में