छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के चुनाव के नतीजे कल देर रात घोषित कर दिए गए जिसमे अपने आपको बेहद स्ट्रांग साबित किया है। पुरे चुनाव में मुख्य रूप से दो पैनल में कड़ा मुकाबला था। विकास और एकता की लड़ाई में एकता ने बाज़ी मारी है। जिसमे एकता पैनल ने 8 उपाध्यक्ष, 8 मंत्री के साथ साथ अध्यक्ष का पद भी अपने नाम कर लिया अब जितेंद्र बरलोटा छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के नये अध्यक्ष होंगे। ज्ञात हो कि जितेंद्र बरलोटा, श्रीचंद सुंदरानी समर्थित व्यापारी एकता पैनल से उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़े — शीतकालीन सत्र, आज कांग्रेस करेगी 200 बिंदु पर आधारित अविश्वास प्रस्ताव पेश
अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के अलावा, महासचिव पद पर लालचन्द गोलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल और उपाध्यक्ष सतीश जग्गी विजयी रहे। इस चुनावों में राजधानी में 4063 वोट पड़े तथा बाहरी क्षेत्रों के 4634 वोट मिलाकर कुल 8697 वोट मिले। चेंबर अध्यक्ष के लिए जितेंद्र बरलोटा, अमर गिदवानी और यूएन अग्रवाल मैदान में थे। आपको बता दें कि कुल 19 पदों के लिए हुए इस चुनाव में 17 पद एकता पैनल की झोली में आये हैं।