मेदांता में रुटीन फॉलोअप चेकिंग के लिए जाएंगे जोगी, सामने आई नई तस्वीरें

मेदांता में रुटीन फॉलोअप चेकिंग के लिए जाएंगे जोगी, सामने आई नई तस्वीरें

मेदांता में रुटीन फॉलोअप चेकिंग के लिए जाएंगे जोगी, सामने आई नई तस्वीरें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 15, 2018 3:46 pm IST

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी की तबियत में सुधार आ रहा है। वे अपने शुभचिंतकों से मिल भी रहे हैं।

उनके निजी चिकित्सक डॉ रमन जोगी के मुताबिक जोगी पिछले तीन दिनों से रोइंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम (फिजियोथेरेपी) कर रहे हैंसाथ ही अपने सैकड़ों शुभचिन्तकों से लगातार मिल भी रहे हैं। कल और परसों अवकाश होने के कारण इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर का रीहबिलिटेशन विभाग बंद रहेगा।

 ⁠

.

यह भी पढ़ें : कैंसर पीड़ित महिला के लिए सीआरपीएफ जवानों ने रोजा तोड़ कर किया रक्तदान

.

उन्होंने बताया कि इस कारण समय का सदुपयोग करते हुए जोगी दो दिनों के लिए मेदांता अस्पताल में रूटीन फ़ॉलो-अप चेकअप करवाने जाएँगे तथा अगले सप्ताह फिर से इंडियन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम (फिजियोथेरेपी) शुरु करेंगे करेंगे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में