करण जौहर ने ‘महाकाव्य श्रृंखला’ के निर्माण की घोषणा

करण जौहर ने 'महाकाव्य श्रृंखला' के निर्माण की घोषणा

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) फिल्मकार करण जौहर ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की ”चेंज विदिन” पहल के तहत मंगलवार को ”महाकाव्य श्रृंखला” के निर्माण की घोषणा की ।

इस साल गांधी जयंती के मौके पर जौहर, एकता कपूर और आनंद एल राय समेत कई फिल्मकारों ने भारत की ”वीरता, मूल्यों और संस्कृति” पर आधारित प्रेरणादायी फिल्में और धारावाहिक बनाने के लिये पहल शुरू की थी।

जौहर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए यह घोषणा की ।

फिल्मकार ने कहा, ”75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की ‘चेंज विदिन’ पहल के तहत हमारी पहली महाकाव्य श्रृंखला की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। रचनात्मक बिरादरी के मेरे मित्र राजकुमार संतोषी, दिनेश विजान और महावीर जैन हमारी आजादी की अतुल्य कहानियों को बताने के लिए एक साथ आए हैं।”

इससे पहले, फिल्म निर्माताओं ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए स्वतंत्रता संग्राम की भावना का जश्न मनाने को लेकर उत्सुक हैं।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा