JNU पर दीपिका पादुकोण के समर्थन में आए कार्तिक आर्यन, कहा ‘कल जो उन्होने किया मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं’

JNU पर दीपिका पादुकोण के समर्थन में आए कार्तिक आर्यन, कहा 'कल जो उन्होने किया मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं'

  •  
  • Publish Date - January 8, 2020 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्ली। जेएनयू विवाद में घिरी दीपिका पादुकोण के समर्थन में अब कुछ बॉलीवुड कलाकार भी आ गए हैं। जेएनयू विवाद सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रेंड कर रही हैं। इस मामले को लेकर हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि बेशक, दीपिका पादुकोण ने कल जो किया मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं।

ये भी पढ़ें: युवा महोत्सव 2020 : सुआ गीत, राउत नाचा, डंडा नाच, पंथी से बनेगा उत्सव का माहौल, छत्तीसगढ़ी पकवानों से महकेगी राजधानी

कार्तिक आर्यन ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे पर अपनी राय पेश की। उन्होंने कहा, “बेशक, उन्होंने कल जो किया, मैं उसका सम्मान करता हूं और मैं आशा करता हूं बहुत से नागरिकों को इस मुद्दे पर खड़े होना चाहिए और इस बारे में बात करनी चाहिए। सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। जिस तरह से यह चीजें हो रही हैं, यह हमारा देश नहीं है, ये चीजें यहां नहीं होनी चाहिए थीं। मैं आशा करता हूं कि इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं।”

ये भी पढ़ें: CAA पर नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा- का…

इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्होंने वह वीडियो देखा था, जिसमें हमलावर जेएनयू के छात्रों के साथ मारपीट कर रहे थे। बता दें कि दीपिका पादुकोण के बेबाक जज्बे के लिए जहां कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: नसबंदी कराने आई महिला के साथ मारपीट, आरोपी डॉक्टर क…