खंडवा। मध्यप्रदेश में 15 साल से काबिज शिवराज सरकार के जाते ही अब अफसर भी अपने काम में बदलाव लाने लगे हैं। खंडवा कलेक्टर ने नवाचार करते हुए जिले के सभी विभागों की बैठक ओमकारेश्वर के नर्मदा तट पर आयोजित की।नर्मदा किनारे घाट पर सभी विभाग के आला अधिकारी कलेक्टर के निर्देशों का पालन कर रहे थे। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने नर्मदा तट पर ही नोट शीट पर हस्ताक्षर किए ।
ये भी पढ़ें –जम्मू बस अड्डे में धमाका, सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
कलेक्टर ने जानकारी दी कि आकांक्षा योजना में गत वर्ष खंडवा जिला देश के 8 खराब जिलों में शामिल था लेकिन अब खंडवा देश के टॉप फाइव में तीसरे स्थान पर है।
कलेक्टर के मुताबिक जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर आकांक्षी योजना में देश में नंबर वन पर खंडवा को स्थापित करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इधर कलेक्टर की नर्मदा तट पर हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है ।