बड़वानी पहुंची किसान मुक्ति यात्रा, मेधा पाटकर और योगेन्द्र यादव रहे मौजूद

बड़वानी पहुंची किसान मुक्ति यात्रा, मेधा पाटकर और योगेन्द्र यादव रहे मौजूद

  •  
  • Publish Date - July 9, 2017 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

 

बड़वानी पहुंची किसान मुक्ति यात्रा में योगेन्द्र यादव , डॉ सुनीलम ,राजू शेट्टी और मेधा पाटकर और डूब प्रभावित सैकड़ों किसान शामिल हुए…इस रैली में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई…कोल्हापुर से स्वाभिमानी संघठन के सांसद राजू शेट्टी भी शामिल हुए उन्होंने बताया की उन्हें किसानो ने सांसद बनाया है।

इसीलिए एनडीए को समर्थन देने से पहले दो शर्त मोदी जी के सामने रखी थी लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी एनडीए की सरकार ने कोई भी शर्त पूरी नहीं की …कांग्रेस के कार्यकाल में भी किसानो की दुर्दशा थी इसको देखते हुए मोदी सरकार पर भरोसा किया था… लेकिन इस सरकार ने भी विपक्ष में रहते तो किसानो की बात की लेकिन सत्ता आते ही किसानो को भूल गए…  तो वहीं योगेंद्र यादव ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश में नौकरशाही को हावी बताया।