कोरबा नगर निगम का एक और प्रयास,मॉडर्न शौचालय में उपलब्ध कराया जायेगा सेनेटरी पैड | Korba Municipal Corporation will be made in 20 Modern Toilets

कोरबा नगर निगम का एक और प्रयास,मॉडर्न शौचालय में उपलब्ध कराया जायेगा सेनेटरी पैड

कोरबा नगर निगम का एक और प्रयास,मॉडर्न शौचालय में उपलब्ध कराया जायेगा सेनेटरी पैड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 19, 2018/2:17 pm IST

कोरबा। कोरबा जिला नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने आप को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में कोरबा नगर निगम क्षेत्र के 20 शौचालयों को मॉडर्न शौचालय के रूप में विकसित किया जा रहा है यहां न सिर्फ साफ सफाई की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है बल्कि सेनेटरी पैड भी महिलाओं के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि शौचालय का उपयोग करते समय महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

ये भी पढ़ें – रेलवे में बड़ा बदलाव,टीटीई के हाथों में आरक्षण चार्ट की जगह सौंपा हैंडहेल्ड टर्मिनल टैबलेट

इस विषय में निगम अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों में अलग-अलग कार्यों में अंक निर्धारित किए गए हैं ऐसे में नगर निगम कोरबा हर मानको में खरा उतर कर अव्वल स्थान पर रहना चाहता है दरअसल कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या करीब 30 से ज्यादा है कुछ समय पूर्व तक यह शौचालय सुलभ के द्वारा संचालित की जा रहे थे और यहाँ समुचित व्यवस्ताओ का भी बुरा हाल था मगर अब नगर निगम ने इन शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी खुद ले ली है और शौचालयों को मॉडर्न शौचालयों के रूप में विकसित किया जा रहा है।यहां दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था तो दी जा ही रही है साथ ही साथ महिलाओं को देखते हुए खास व्यवस्था की गई है इन सभी शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन लगाए गए हैं ताकि महिलाएं आसानी से जरूरत पड़ने पर पैड का इस्तेमाल कर सकें नगर निगम का कहना है कि 5 रुपये की मामूली दर पर महिलाओं को पैड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ताकि जरूरत पड़ने पर महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके अतिरिक्त नगर निगम अलग-अलग मानकों पर कार्य करके स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को बेहतर स्थान दिलाने की कवायद में जुटा हुआ है ऐसे में कहा जा सकता है कि नगर निगम की यह कवायद कितनी अगर साबित होती है यह तो देखने वाली बात होगी मगर नगर निगम के पहल से महिलाओं और दिव्यांगों को राहत जरूर मिलेगी।