भगवान बना गुरु ,छात्र के इलाज में लगा रहा अपनी वेतन | Korba News:

भगवान बना गुरु ,छात्र के इलाज में लगा रहा अपनी वेतन

भगवान बना गुरु ,छात्र के इलाज में लगा रहा अपनी वेतन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 15, 2018/8:45 am IST

कोरबा। कहते हैं गुरु भगवान का दूसरा रुप होता है और कोरबा के भुलसीडीह प्राथमिक शाला के एक टीचर वास्तव में अपने शिष्य के लिए भगवान ही साबित हो रहे है। अपने बीमार छात्र के लिए जहां शिक्षक ने 2 माह का वेतन इलाज में लगा दिया वही आगे भी अपने बीमार छात्र को ठीक करने की ठान ली है। दरअसल मामला कोरबा जिले के भूलसीडीह इलाके का है जहां पुनीत कुमार नाम का छात्र चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था जब काफी दिनों तक पुनीत स्कूल नहीं आया तो उसके शिक्षक प्रवीण चंद्र पालिया ने पुनीत के घर पर जाकर कारण जानना चाहा मगर तब पुनीत के गंभीर रुप से बीमार होने की जानकारी शिक्षक प्रवीण को मिली परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले पुनीत गिर गया था और इसके कारण उसके सिर पर ब्लड का क्लाट हो गया है ऐसे में प्रवीण ने अपनी पहल के जरिए पहले बिलासपुर और फिर रायपुर लेकर गया और वहां रहकर पुनीत का इलाज कराया। 

ये भी पढ़ें –ओपी चौधरी पर ‘आप’ पार्टी का आरोप- बहस की चुनौती देकर शामिल न होना आरोप को स्वीकृति देना

 

यही नहीं प्रवीण ने अपने 2 माह की सैलरी अब तक पुनीत के इलाज में लगा दी है मगर अब भी छात्र पुनीत की हालत बेहद गंभीर है उसे घर पर ही आवश्यक उपकरण लगाकर रखा गया है पुनीत का एक ऑपरेशन और होना है जिसके लिए शिक्षक एड़ी चोटी का दम लगा रहा है शिक्षक प्रवीण चंद्र पालिया का कहना है कि वह पुनीत के इलाज के लिए प्रयासरत है और लोगों से मदद भी मांग रहा है शिक्षक प्रवीण का कहना है कि वह पुनीत का ख्याल तब तक रखेगा जब तक वह ठीक होकर चलने फिरने ना लगे और इसके लिए वह पैसों की परवाह भी नहीं करेगा पुनीत के पिता कृषक हैं और ज्यादा पढ़े लिखे नहीं ऐसे में पैसे और अज्ञानता की कमी के कारण पुनीत के परिजन उसके इलाज के लिए कोई खास पहल नहीं कर पा रहे ऐसे में पुनीत के लिए उसका शिक्षक प्रवीण ही भगवान साबित हो रहा है ऐसे में कहा जा सकता है कि गुरु भगवान का दूसरा रुप होता है और पुनीत की सेवा कर प्रवीण ने इसे सच साबित कर दिखाया अब हम भी यह दुआ करते हैं कि प्रवीण की मेहनत और सोच रंग लाये और पुनीत बहुत जल्द ठीक होकर फिर से पढ़ाई करने और अपनी जीवन जीने को तैयार हो पाए।

वेब डेस्क  IBC24

 
Flowers