महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, संक्रमण की दूसरी लहर: विशेषज्ञ

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, संक्रमण की दूसरी लहर: विशेषज्ञ

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, संक्रमण की दूसरी लहर: विशेषज्ञ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 17, 2021 4:16 pm IST

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि संक्रमण की “पहली लहर में हुई हरकत” नहीं बल्कि “दूसरी बड़ी लहर” है।

समाचार चैनल ‘एनडीटीवी 24/7’ पर केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बुधवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है।

 ⁠

देशमुख ने टीवी चैनल पर कहा, “यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है।”

उन्होंने कहा कि इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है।

उन्होंने कहा, “वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल सकता है और निश्चित तौर पर इससे अलग तरह का कोरोना वायरस उत्पन्न हो रहा है और मार्च 2021 में एक अलग तरह का कोविड-19 सामने आ रहा है।”

संक्रमण पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कार्यबल के सदस्य ओम श्रीवास्तव ने अलग राय देते हुए कहा कि यह कहना कठिन है कि संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि महामारी की दूसरी लहर है या नहीं और इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए संक्रमण के विभिन्न कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण करना जरूरी है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को लिखे पत्र में कहा था कि “महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत होने जा रही है।”

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में