कोविड-19ः दो लाख से अधिक मरीजों वाला देश का पहला जिला बना पुणे

कोविड-19ः दो लाख से अधिक मरीजों वाला देश का पहला जिला बना पुणे

कोविड-19ः  दो लाख से अधिक मरीजों वाला देश का पहला जिला बना पुणे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 8, 2020 12:12 pm IST

पुणे, आठ सितंबर (भाषा)पिछले दिनों में कोविड-19 के मामलो में उछाल के बाद पुणे संक्रमण के दो लाख से अधिक मामलों वाला देश का पहला जिला बन गया है।

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 4,165 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,03,468 हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि जांच संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद ही जिले में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

 ⁠

पुणे में पांच अगस्त को कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया था और एक महीने में यह आंकड़ा दोगुना हो गया।

पुणे की तुलना में सोमवार तक दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 1,93,526 जबकि मुंबई में 1,57,410 थे।

जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिले में संक्रमित होने की दर 22 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, “फिलहाल संक्रमण के मामलों की संख्या में पुणे देश में शीर्ष पर है। इसका कारण जिला प्रशासन का जांच प्रक्रिया में तेजी लाना है।”

उन्होंने दावा किया, “पुणे के अलावा कोई और जिला इतनी तेजी से जांच नहीं कर रहा है।”

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में