श्रम विभाग का अधिकारी 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार | Labour Department official arrested for allegedly taking bribe of 60,000 rupees

श्रम विभाग का अधिकारी 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

श्रम विभाग का अधिकारी 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : December 30, 2020/11:59 am IST

नागपुर, 30 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने यहां श्रम विभाग के एक अधिकारी को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरफ्तारी मंगलवार को की गई।

शिकायत के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहायक श्रम आयुक्त सचिन जे शेलार ने शिकायतकर्ता की कंपनी में मजदूर की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर रिश्वत की मांग की थी।

शेलार ने 13 दिसंबर को शिकायतकर्ता की कंपनी का निरीक्षण किया था और उसे श्रम आयुक्त के कार्यालय में कुछ दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया। तीन दिन बाद, उसे आरोपी से उनके आवास पर मिलने के लिए कहा गया।

इस संदेह पर कि वह रिश्वत की मांग कर सकते हैं, कंपनी के मालिक ने 18 दिसंबर को सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी ने 21 दिसंबर को मजदूरों की सुरक्षा से संबंधित अनियमितताओं के मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत की मांग की। मंगलवार को जब आरोपी ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये लिए तब सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी के कार्यालय और आवास पर तलाशी ली जा रही है। आरोपी को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा कृष्ण माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)