शहर में बढ़ते जाम को देखकर महिला पुलिस वाली बन गई लेडी सिंघम
शहर में बढ़ते जाम को देखकर महिला पुलिस वाली बन गई लेडी सिंघम
देवास। शहर में बढ़ते ट्रैफिक को संभालने के लिए आज एक महिला पुलिस वाली खुद बन गई लेडी सिंघम। बता दें कि देवास की लेडी टीआई ने शहर में जाम फ़ैलाने वाले और रॉंग साइड वाहन चलाने वालो पर जमकर कार्यवाही करते हुए उन्हें सबक भी सिखाया।
ये भी पढ़ें –2 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र चढ़ गया 200 फीट ऊंचे टॉवर पर, देखिए वीडियो
दरअसल राखी पर्व के चलते पुरे शहर के बाजारों,बस स्टैंड, शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों का ट्रैफिक पुरी तरह जाम चल रहा है और दो पहिया,चार पहिया वाहनों की शहर में मानो बाढ़ सी आ गई है जिसे देख ट्रेफिक टीआई खुद दलबल के साथ रोड पर उतरी और ट्रैफिक को सुचारू रूप देने के पुरी कोशिश में लग गई।खास कर पैदल चल रही भीड़ में कोई सड़क हादसा ना हो इसके लिए पैदल चल रही महिलाओ सड़क किनारे करते हुए फुटपाथ पर चलने की सलाह दी और रास्ता पार कर रहे लोगो को रास्ता भी पार कराया।इस दौरान बस स्टैंड के पास जाम में फंसी एक एम्बूलेंस को तत्काल बीच रोड़ पर खड़े होकर महिला ट्रैफिक लेडी सिंघम ने रास्ता दिलवाया।इतना ही नहीं ये महिला ट्रैफिक टीआई लेडी सिंघम सुबह 6 बजे से शहर के ट्रैफिक को सुधारने को लेकर ड्यूटी पर है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



