ललितपुर (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुमार ने शुक्रवार को ही कार्यभार संभाला और उसी शाम उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
ललितपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. धनेश गर्ग ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिले में आये नए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को दिन में कार्यभार संभालने के बाद कुछ तकलीफ महसूस होने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाई थी। शुक्रवार देर शाम आयी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह अपने सरकारी आवास में पृथक-वास हैं और उनका उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कुमार के संपर्क में आये अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कोविड-19 जांच की जाएगी।
भाषा सं आनन्द
शफीक