मध्यप्रदेश में चलो ITI योजना का शुभारंभ
मध्यप्रदेश में चलो ITI योजना का शुभारंभ
मध्यप्रदेश में युवाओं को सशक्त औऱ स्वरोजगार देने के लिए सरकार कौशल विकास योजना चले आईटीआई का शुभारंभ किया गया. योजना का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप ने गोविंदपुरा ITI कॉलेज भोपाल से किया. योजना का शुभारंभ प्रदेश के 51 जिलों में एक साथ इस कार्यक्रम को शुरु किया गया.
आइए आपको बताते हैं कार्यक्रम के शुभारंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या योजना से जुड़ी क्या-क्या बातें कहीं-
प्रदेश में अच्छे ITI कॉलेजों की जरुरत
‘करोड़ों की लागत से ITI कॉलेजों को अपडेट करेंगे’
‘4 चरणों में होगी ITI की पढ़ाई’
‘मप्र में उद्योगों का जाल बिछाना चाहता हूं’
‘बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं बिटियां’
‘इंजीनियरिंग कॉलेज बंद कर आईटीआई शुरू करें’
‘तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है उद्देश्य’

Facebook



