जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने CM शिवराज पर साधा निशाना
जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने CM शिवराज पर साधा निशाना
जबलपुर में किसानों को दलहनी फसलों की खरीदी का भुगतान अब तक ना होने पर आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस विधायक नीलेश अवस्थी से मिलने, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जबलपुर पहुंचे। जबलपुर में अजय सिंह राहुल, कंाग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं के अनशन स्थल सिविक सेंटर पहुंचे, जहां उन्होने विधायक नीलेश अवस्थी और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनका हालचाल जाना… इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सरकार पर जमकर हल्ला बोला.. अजय सिंह राहुल ने कहा कि किसान आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी का जल्द से जल्द भुगतान का वादा किया था लेकिन खरीदी के बाद भुगतान का कोई पता नहीं है जबकि किसान अगली फसल की लागत को लेकर परेशान हैं। अजय सिंह राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज शासन करना भूल गए हैं इसलिए हताशा भरे बयान देकर कलेक्टर्स को उल्टा लटका देने जैसे बयान दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अब सरकार में खुद मुख्यमंत्री की एक नहीं चल रही और वो जनता का ध्यान भटकाने के लिए रेडियो पर दिल की बात करने की नौटंकी कर रहे हैं.. देशभर में कंाग्रेस विधायकों के बागी होकर बीजेपी में जाने पर अजय सिंह ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में अपने विधायक खोने का कोई डर नहीं है बल्कि अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ये चिंता करनी चाहिए कि कहीं उनके विधायक कांग्रेस में ना चले जाएं.. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का रोडमैप तैयार है और आगामी नगरीय निकाय चुनावों के परिणामों से प्रदेश में बदलाव की हवा का रुख पता चल जाएगा।

Facebook



