वामपंथी विचारक विठ्ठल मोरे का निधन
वामपंथी विचारक विठ्ठल मोरे का निधन
लातूर(महाराष्ट्र), 18 सितंबर (भाषा) शिक्षाविद्, वामपंथी विचारक एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की महाराष्ट्र इकाई के संस्थापकों में शामिल रहे डॉ. विठ्ठल मोरे का शुक्रवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
निमोनिया से पीड़ित होने के कारण उनका लातूर के अस्पताल में उपचार चल रहा था।
मोरे के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बेटी और एक अन्य रिश्तेदार हैं।
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उस्मानाबाद, लातूर आदि के कई कॉलेजों में प्रधानाचार्य रह चुके मोरे का खाडगांव में अंतिम संस्कार किया गया।
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष

Facebook



