विधायक के भाई की डेम में मिली लाश, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
विधायक के भाई की डेम में मिली लाश, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
खंडवा। पंधाना विधायक राम डंगोरे के छोटे भाई की मौत हो गई है। विधायक के छोटे भाई चंद्रकांत डंगोरे की भोपाल के कोलार डेम में लाश मिली है। जानकारी के अनुसार चंद्रकांत कोलार मंडी में कार्यरत थे। उनकी मौत कैसे हुई इस पर जांच जारी है लेकिन परिजनों के अनुसार चंद्रकांत डंगोरे को तैरना आता था। फिलहाल भोपाल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, उसके बाद ही किसी निर्णय पर पुलिस पहुंच सकेगी।
यह भी पढ़ें — शराब के नशे में धुत्त पटवारियों ने मकान मालिक के घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिलाओं के साथ की मारपीट
विधायक के भाई की मौत की खबर पर क्षेत्र वासियों में शोक की लहर है, परिजनों से मिलने काफी संख्या में लोग पहुंच रहै हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। अप्रत्याशित मौत से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। लोग ये भी कयास लगा रहे है कि कहीं ये हत्या का मामला तो नही है, क्यों कि परिजनों का कहना है कि वे डूब नही सकते थे उन्हे तैरना आता था।
यह भी पढ़ें — फारूख अब्दुल्ला की बहन और बेटी जमानत पर रिहा, अनुच्छेद 370 के खिलाफ प्रदर्शन पर किया गया था गिरफ्तार

Facebook



