एम्बुलेंस में हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

एम्बुलेंस में हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

बलिया: बलिया जिले के हल्दी इलाके में एंबुलेंस में रखकर अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Read More: गैंगरेप की कहानी निकली झूठी, युवती ने बॉयफ्रेंड से बदला लेने रची थी साजिश, ऐसे खुला राज

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बलिया से एम्बुलेंस में रखकर अंग्रेजी शराब लेकर हल्दी क्षेत्र के रास्ते बिहार जाने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम हल्दी चौराहे पर पहुंची। इस दौरान बलिया की तरफ से एक एम्बुलेंस और एक जीप को संदेह होने पर रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

Read More: चोरी के ‘OP’ से जहरीले ‘जाम’, OP से नकली शराब बना रहे माफिया

उन्होंने बताया कि इस मामले में धर्मेंद्र और पिंटू नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों ही पटना जिले के दानापुर इलाके के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी घोषित है। इसके मद्देनजर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब की तस्करी की घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती हैं।

Read More: मेरी मां के भरोसे ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया, उपराष्ट्रपति बनने के बाद कमला हैरिस का बयान