बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही शराब बरामद
बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही शराब बरामद
भदोही, 20 अक्टूबर (भाषा) भदोही पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर गोपीगंज थाना क्षेत्र से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 1350 लीटर अंग्रेजी शराब पानी के टैंकर से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। यह शराब बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए थी।
गोपीगंज के पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद राय ने मंगलवार को बताया कि अंग्रेजी शराब की तीन हजार बोतलों में भरी 1350 लीटर शराब बरामद की गयी है। उन्होंने कहा कि चकपड़ौना के पास एक ढाबा पर रुक कर शराब तस्कर खाना खा रहे थे तभी सूचना पर वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते हुए सभी फरार हो गये।
वहां एक ट्रैक्टर के पीछे लगे पानी के टैंकर से कुल 150 पेटियों में शराब मिली। पुलिस ने वहां से ट्रैक्टर और टैंकर तथा एक बोलेरो गाड़ी भी पकड़ी।
राय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि खाना खाने के दौरान तस्कर आपस में बातचीत कर रहे थे कि शराब बिहार चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द अविनाश
अविनाश

Facebook



