लोकसभा चुनाव 2019: स्टार प्रचारकों के भरोसे क्या बीजेपी बदलेगी इस सीट पर इतिहास
लोकसभा चुनाव 2019: स्टार प्रचारकों के भरोसे क्या बीजेपी बदलेगी इस सीट पर इतिहास
गुना। गुना संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत दोहराने की कवायद में जुटे हैं, तो बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव स्टार प्रचारकों के भरोसे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया गांव-गांव जाकर लोगों के बीच बैठकर प्रचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Gwalior Lok Sabha Elections 2019 : ग्वालियर का गढ़ बचा पाएगी भाजपा या हाथ का
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना के साथ-साथ वो शिवपुरी और अशोकनगर जिले में भी चार-पांच गांवों को मिलाकर इसी तरह छोटी-छोटी सभाएं ले रहे हैं। इधर, बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव के लिए राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज नेता माहौल बनाने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया, बैंकों से मिल रहा है नोटिस
लिहजा कौन जीतेगा, और कौन हारेगा इसका फैसला तो 23 मई को होगा। लेकिन दोनों प्रत्याशियों का दावा है कि जीत उन्हीं की होगी। फिलहाल सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं, और छठे चरण यानि 12 मई को यहां मतदान होगा

Facebook



