पागल हाथी ने सेवानिवृत्त शिक्षक सहित तीन की ली जान
पागल हाथी ने सेवानिवृत्त शिक्षक सहित तीन की ली जान
नवादा (बिहार), 25 फरवरी (भाषा) जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक पागल हाथी ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक सहित अबतक तीन लोगों की जान ले ली है।
नवादा सदर अस्पताल में पदस्थापित अवर निरीक्षक विजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतकों में नारदीगंज थाना अंतर्गत बभनौली गांव निवासी विनोद चौहान, हिसुआ थाना अंतर्गत सकरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद सिंह तथा सीतामढी थाना क्षेत्र के का एक नवयुवक छोटू राम शामिल हैं।
वन विभाग के रेंजर संजय कुमार ने बताया कि उक्त हाथी गया जिला की तरफ से आया है जिसके बारे में लोगों को सचेत किया गया तथा उस पकड़ने के लिए गया से टीम बुलाई जा रही है।
भाषा सं अनवर अर्पणा
अर्पणा

Facebook



