भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के आदेश जारी करते हुए सातवे वेतनमान में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का नियर्ण लिया है। सरकार ने सातवे वेतनमान में 1 प्रतिशत डीए बढ़ दिया जिसके चलते अब कुल डीए 5 प्रतिशत हो गया।
6ठे वेतनमान में 3 प्रतिशत की वृद्धि, 6ठे वेतनमान का मंहगाई भत्ता बढ़कर 139 प्रतिशत हुआ. जुलाई 2017 से मिलेगा लाभ#MadhyaPradesh
— IBC24 (@IBC24News) December 1, 2017
कुल मिलाकर 6वें वेतनमान में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब मंहगांई भत्ता बढ़कर 139 प्रतिशत मिलेगा। इसी के साथ इस बढ़े हुए डीए और भत्तों का लाभ कर्मचारियों को जुलाई 2017 से मिलने लगेगा।
वेब डेस्क, IBC24