महादेव घाट में खारून नदी की महाआरती

महादेव घाट में खारून नदी की महाआरती

महादेव घाट में खारून नदी की महाआरती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: August 1, 2017 5:17 am IST

सावन सोमवार को हरिद्वार की हरकी पौड़ी की तर्ज पर रायपुर के महादेव घाट में खारून नदी की सवा लाख बातियों की महाआरती की गई । इसमें प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू पहुंचे । खारून गंगा यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन की ओर से पिछले 8 सालों से सावन में खारून महाआरती की जा रही है । महाआरती के पहले खारून नदी की पूजा की गई । उसके बाद 151 मीटर की चुनरी नदी को अर्पित की गई. 


लेखक के बारे में