महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती, पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया नमन

महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती, पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया नमन

महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती, पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया नमन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 6, 2019 5:43 am IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर ट्वीट कर लिखा है कि देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उनकी जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से मिलने के लिए सीएम कमलनाथ ने मांगा समय, कृषि समेत कई मुद्दों पर हो सकती है 

महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज के द्वारा विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में सुबह महू नाका स्थिति महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। इस मौके पर क्षत्रिय नेतृत्व करने वाली भाजपा की दो नेत्रियों ने भी शिरकत की।

ये भी पढ़ें:सीएम कमलनाथ आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कर सकते हैं मुलाकात, प्रदेश के राजनीतिक 

महापौर एवं विधायक मालिनी गौड़ और विधायक उषा ठाकुर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों विधायक ने इस मौके पर प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया, और महाराणा प्रताप को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज को लोग भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:अब कम्प्यूटर बाबा को चहिए हेलीकॉप्टर…आसमान से करेंगे नदियों का निरीक्षण!

वहीं महाराणा प्रताप की की जयंती पर मानव विकास भवन से शौर्य वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली जाएगी। खासबात ये है कि संतजन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि महाराणा प्रताप का जीवन से हर कोई प्रेरित होता है। ऐसे में 479 वीं जयंती पर शौर्य वाहन रैली, माल्यार्पण कर इस दिन को खास बनाने की कोशिश की जाती है।


लेखक के बारे में