महाराष्ट्र: नागपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले, 45 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र: नागपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले, 45 और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नागपुर, तीन सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,432 हो गई है।

उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 के 1,177 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से 895 मरीज नागपुर के थे और बाकी जिले के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों के थे।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को कम से कम 1,226 मरीज ठीक हो गए।

जिले में अब तक कोविड-19 के 22,882 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 10,373 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा