महाराष्ट्र: आदीवासियों में वितरण के लिए रखे 5,200 किग्रा सड़े चावल बरामद

महाराष्ट्र: आदीवासियों में वितरण के लिए रखे 5,200 किग्रा सड़े चावल बरामद

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

ठाणे, 27 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र राजस्व और आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को रायगढ़ जिले के पनवेल तालुका में आदिवासी परिवारों में वितरण के लिए रखे 5,200 किलोग्राम सड़े हुए चावल जब्त किए।

आदिवासी कल्याण विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी पीपी सोलस्कर ने बताया कि वाकड़ी गांव में छापा मारा गया जहां कटकारी परिवारों में वितरण के लिए रखे चावलों में कीड़े लगे पाए गए।

जांच में पाया गया कि चावल को विभाग ने अस्वीकार कर दिया था लेकिन कुछ लोगों ने इसे फिर से अनैतिक ढंग से वितरित करने के लिए पूरे भंडार को फिर से पॉलिश किया था।

भाषा शुभांशि माधव

माधव