महाराष्ट्र : गोवंशीय पशु गौर भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा

महाराष्ट्र : गोवंशीय पशु गौर भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) गोवंशीय पशु गौर (जंगली सांड) बुधवार सुबह भटककर महाराष्ट्र के पुणे शहर के रिहायशी इलाके में पहुंच गया जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गयी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच घंटे की मशक्कत के बाद गौर को पकड़ लिया गया। जख्मी होने के कारण इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

गौर 1986 से अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरननेशल यूनियन फॉर कन्जरवेशन ऑफ नेचर्स (आईयूसीएल) की ‘रेड लिस्ट’ में है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोथरूड इलाके की महात्मा आवासीय सोसाइटी में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह साढ़े सात बजे गौर को घूमते हुए देखा और वन विभाग को इस बारे बताया।

गौर को देखने के लिए इलाके में पहुंचे लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की एक टीम और पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे।

संभागीय वन संरक्षक राहुल पाटिल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि निकटवर्ती मुल्शी वन क्षेत्र से भटककर यह जंगली जानवर आवासीय इलाके में आ गया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब गौर को पकड़ लिया गया। उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश