महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मराठी साहित्य सम्मेलन के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया | Maharashtra CM grants Rs 50 lakh for Marathi Sahitya Sammelan

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मराठी साहित्य सम्मेलन के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मराठी साहित्य सम्मेलन के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 29, 2021/10:35 am IST

मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के 94वें संस्करण के लिए 50 लाख रुपये अनुदान की घोषणा की है। यह सम्मेलन 26 मार्च से नासिक में आयोजित होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक वार्षिक साहित्य सम्मेलन गोखले शिक्षा न्यास परिसर में होगा और मशहूर विज्ञान लेखक और खगोलविज्ञानी जयंत नार्लिकर को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कार्यक्रम कोविड-19 के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप होगा।

बयान में ठाकरे के हवाले से बताया गया कि कोविड-19 महामारी से एक वर्ष तक जूझने के बाद राज्य में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers