महाराष्ट्र: लातूर में चचेरी बहनों ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र: लातूर में चचेरी बहनों ने की आत्महत्या
लातूर, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक किशोरी और 20 वर्षीय एक युवती ने शनिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हारंगुल रोड पर गोविंदनगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी और युवती चचेरी बहन थीं।
एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियां कपड़े धोने के लिए पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में गईं और फिर एक ही साड़ी से फांसी लगा ली। उनके माता-पिता घटना के समय घर पर मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा स्नेहा नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



