महाराष्ट्र : एक व्यक्ति का घर जलाने की कोशिश में अपराधी और उसके दो साथी गिरफ्तारी

महाराष्ट्र : एक व्यक्ति का घर जलाने की कोशिश में अपराधी और उसके दो साथी गिरफ्तारी

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक घर में आग लगा कर एक परिवार की हत्या करने की कथित कोशिश के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर और उसके दो साथियों को जिले के उल्हासनगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

एक अधिकारी ने बताया कि विट्ठलवाड़ी इलाके में रहने वाले परिवार ने बड़ा हादसा टाल दिया जब उन्होंने आग को घर में फैलने से पहले ही इसे बुझा दिया ।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सोमनाथ वाघ किसी विवाद के चलते पीड़ित परिवार से बदला लेना चाहता था। वाघ के खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं ।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबधित धारा के अधीन उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाष नेहा रंजन

रंजन