लक्ष्य पूरा होते ही बंद हुई मक्का की खरीद, पटवारी बोले- टारगेट से अधिक उपज खरीदने के लिए अधिकृत नहीं
लक्ष्य पूरा होते ही बंद हुई मक्का की खरीद, पटवारी बोले- टारगेट से अधिक उपज खरीदने के लिए अधिकृत नहीं
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के विजयपुर तालुका के विपणन संघ ने मक्का की खरीद का लक्ष्य पूरा करने के बाद खरीद बंद कर दी है, जिससे इस केन्द्र में अपनी उपज बेचने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को झटका लगा है।
तहसीलदार राहुल गायकवाड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य महाराष्ट्र के इस तालुका में इस साल 18 हजार क्विंटल मक्का खरीदने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा, ”हमने लक्ष्य हासिल कर लिया है और हम लक्ष्य से अधिक उपज खरीदने के लिये अधिकृत नहीं हैं।”
पूर्व विधायक भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि फिलहाल खरीद केन्द्र के बाहर मक्का से लदे लगभग 69 ट्रैक्टर खड़े हैं। ये ट्रैक्टर उन किसानों के हैं जिन्होंने अपनी कृषि उपज बेचने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। पूर्व विधायक ने जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण से मुलाकात कर अपनी उपज बेचने के लिये कतार में लगे किसानों को राहत देने का आग्रह किया है।

Facebook



