महाराष्ट्र: पुणे में मृत युवती के पिता ने बेटी की मौत पर राजनीति बंद करने को कहा

महाराष्ट्र: पुणे में मृत युवती के पिता ने बेटी की मौत पर राजनीति बंद करने को कहा

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

औरंगाबाद, 27 फरवरी (भाषा) पुणे में जिस युवती की मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया था, उसके पिता का कहना है कि यदि उनकी बेटी की मृत्यु पर राजनीति समाप्त नहीं हुई तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ आत्महत्या कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार की बदनामी बंद होनी चाहिए क्योंकि उनकी एक और बेटी है जिसकी शादी होना बाकी है।

पुणे में आठ फरवरी को 23 वर्षीय एक युवती की एक इमारत से गिरकर मौत हो गई थी।

सोशल मीडिया पर लिखी गई कुछ पोस्ट और विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है युवती की मौत का संबंध महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ से है।

मृतका के पिता ने बीड जिले में अपने घर पर एक समाचार चैनल से कहा, “हम अपनी बेटी की मौत के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर दिन कुछ नई बात सामने आ जाती है।”

उन्होंने कहा, “हमारे परिवार को बदनाम करना बंद कीजिये। हमारी एक और बेटी है जिसकी शादी होनी है। यह सब चलता रहा तो उससे शादी कौन करेगा?”

उन्होंने कहा, “मेरे सामने दो विकल्प हैं। मैं या तो अदालत के सामने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लूँ या इस संबंध में मामला दर्ज कराऊँ।”

भाषा यश मनीषा

मनीषा