महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की

महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

औरंगाबाद, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई ने औरंगाबाद में कोविड-19 की स्थिति को लेकर रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और लोगों से कोरोना विषाणु के संक्रमण की ‘श्रृंखला तोड़ने’ के लिए प्रतिबंधों को लागू करने में पुलिस की मदद करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों से राज्य में कोविड-19 के मामलों में आ रही तेजी को स्थिर करने में मदद मिली है और उन्हें कारगर तरीके से लागू करने से मामलों की संख्या में और कमी आएगी।

बैठक में हिस्सा लेने वाले पुलिस अधिकारियों में औरंगाबाद रेंज के महानिरीक्षक के एम एम प्रसन्ना और पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल शामिल थीं।

भाषा प्रणव ????? उमा

उमा