पुणे में एसआईआई के दौरे के समय प्रधानमंत्री के साथ नहीं रहेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री

पुणे में एसआईआई के दौरे के समय प्रधानमंत्री के साथ नहीं रहेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के दौरे के समय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री और राज्यपाल पुणे में नहीं रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचित किया है कि चूंकि प्रधानमंत्री बहुत कम समय के लिए आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी की आवश्यकता नहीं है।’’

मोदी ने देश में कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को तीन शहरों का दौरा अहमदाबाद के पास जाइडस कैडिला के टीका उत्पादन संयंत्र के दौरे के साथ शुरू किया।

भाषा मानसी शाहिद

शाहिद