महाराष्ट्र: विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा को ले कर उच्च शिक्षा मंत्री राज्यपाल से मिले

महाराष्ट्र: विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा को ले कर उच्च शिक्षा मंत्री राज्यपाल से मिले

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई, दो सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने विश्व विद्यालयों में परीक्षा पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और विश्व विद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के मुद्दे पर चर्चा की।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने राजभवन में कोश्यारी से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ राज्यमंत्री प्रजक्त तानपुरे भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते उच्चतम न्यायालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों को बरकरार रखते हुए कहा था कि कोई भी राज्य विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की या सेमेस्टर परीक्षा कराए बिना छात्रों को प्रोन्नत नहीं कर सकता है।

न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 30 सितंबतर तक परीक्षा कराने का दिया गया दिशानिर्देशों उसके अधिकार क्षेत्र में है।

उल्लेखनीय है कि सामंत ने सोमवार को कहा था कि महाराष्ट्र की 13 गैर कृषि विश्वविद्यालयों में से अधिकतर ने राज्य सरकार से 31 अक्टूबर तक परीक्षा कराकर नतीजे घोषित करने की समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया है।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद