महाराष्ट्र: करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में नर बाघ की मौत

महाराष्ट्र: करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में नर बाघ की मौत

महाराष्ट्र: करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में नर बाघ की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 13, 2020 3:01 pm IST

नागपुर, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित उमरेड पौनी करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में एक अल्प वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में पाया गया।

एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पेंच बाघ रिजर्व (महाराष्ट्र) के फील्ड निदेशक, रविकिरण गोवेकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुही वन्यजीव क्षेत्र में शनिवार को गश्त के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को दो साल के बाघ का शव मिला।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया, “मृत बाघ, टी 17 बाघिन के तीन अल्प वयस्क शावकों में से एक था।”

विज्ञप्ति के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बाघों के बीच आपस में हुई लड़ाई के कारण उक्त बाघ की मौत हुई होगी।

भाषा यश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में