महाराष्ट्र : ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए एमएसईडीसीएल इंजीनियर गिरफ्तार | Maharashtra: MSEDCL engineer arrested for accepting bribe from contractor

महाराष्ट्र : ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए एमएसईडीसीएल इंजीनियर गिरफ्तार

महाराष्ट्र : ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए एमएसईडीसीएल इंजीनियर गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 12, 2021/5:20 am IST

नागपुर, 12 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नागपुर में महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के एक अधिकारी को ठेकेदार से कथित रूप से 30,000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नागपुर के साओनेर तहसील में खापा सबस्टेशन में कार्यरत उपकार्यकारी अभियंता गजानन बलिराम डाबरे (54) ने कुछ हाई टेंशन बिजली के तार को हटाने का काम के पूरा होने से संबंधित रिपोर्ट स्वीकार करने के एवज में यह रकम मांगी थी।

विज्ञप्ति के अनुसार ठेकेदार ने इसके बाद एसीबी से संपर्क किया, जिसने मंगलवार को जाल बिछाकर आरोपी को उसके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

एसीबी ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)