महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी ड्राइवर जलमग्न पुल पर यात्रियों से भरी बस ले गया, निलंबित
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी ड्राइवर जलमग्न पुल पर यात्रियों से भरी बस ले गया, निलंबित

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने मंगलवार को रायगढ़ जिले में बाढ़ के पानी में डूबे पुल पर यात्रियों से भरी बस चलाने के आरोप में एक ड्राइवर को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार को हुई। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखा कि बस रेवताले में पुल पर चल रही थी। अधिकारी के मुताबिक कम से कम 52 यात्री बस में सवार थे और यह पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ डिपो से वेलस की ओर जा रही थी।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि चालक ने बस को जलमग्न पुल पर चलाया जबकि अन्य वाहन इंतजार कर रहे थे। इस हरकत ने यात्रियों के जीवन को जोखिम में डालने के अलावा, एमएसआरटीसी की छवि को धूमिल किया। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।
भाषा आशीष उमा
उमा