महाराष्ट्र : राकांपा नेताओं ने एमएलसी चुनाव में एमवीए के प्रदर्शन की सराहना की

महाराष्ट्र : राकांपा नेताओं ने एमएलसी चुनाव में एमवीए के प्रदर्शन की सराहना की

महाराष्ट्र : राकांपा नेताओं ने एमएलसी चुनाव में एमवीए के प्रदर्शन की सराहना की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 4, 2020 9:26 am IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की जीत गठबंधन के घटक दलों के बीच एकता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों का सरकार के प्रति विश्वास को दिखाता है।

विधान परिषद के औरंगाबाद और पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को राकांपा के चुनाव जीतने के बाद पवार का यह बयान आया है। अभी तीन अन्य सीटों के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं लेकिन दो सीटों पर एमवीए के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।

 ⁠

विधान परिषद की छह सीटों में से तीन सीटें स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं जबकि एक सीट स्थानीय निकाय के लिए है। ये चुनाव एक दिसंबर को हुए थे। भाजपा को सिर्फ धुले-नंदूरबार स्थानीय निकाय सीट पर जीत मिली है।

पवार ने एक बयान में एमवीए उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए उम्मीदवारों की जीत गठबंधन के घटक दलों के बीच एकता का प्रतीक है और यह लोगों का सरकार के प्रति भरोसा भी दिखाता है।’’

महाराष्ट्र में मंत्री और प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि किसानों, कामगारों और मध्यम वर्ग के अलावा बेहद पढ़े-लिखे मतदाताओं ने भी एमवीए सरकार को समर्थन दिया है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हम लोग जनता के कल भी आभारी थे, आज भी हैं और हमेशा आभारी रहेंगे। महा विकास अघाडी के उम्मीदवारों को बधाई।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी मतदाताओं का आभार जताया और एमवीए उम्मीदवारों की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वालों को बधाई दी। पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने भी एमवीए के प्रदर्शन की सराहना की।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में