महाराष्ट्र : पालघर में कोरोना वायरस से संक्रमित नवजात बच्ची की मौत

महाराष्ट्र : पालघर में कोरोना वायरस से संक्रमित नवजात बच्ची की मौत

महाराष्ट्र : पालघर में कोरोना वायरस से संक्रमित नवजात बच्ची की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 6, 2021 1:46 pm IST

पालघर, छह जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में जन्म के कुछ घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई नवजात बच्ची की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म समय पूर्व 30 मई को साफाले में हुआ था और उसका वजन भी सामान्य से कम था। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली जबकि दारशेठ गांव की रहने वाली उसकी मां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ नवजात बच्ची का जवाहर राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था, बाद में उसे नासिक सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां आज सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। वह मुंबई महानगर क्षेत्र में कोविड-19 की संभवत: सबसे उम्र की शिकार है।’’

 ⁠

भाषा धीरज नीरज

नीरज


लेखक के बारे में