महाराष्ट्र: शिक्षक से रिश्वत लेते हुए स्कूल का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार | Maharashtra: School headmaster arrested for taking bribes from teacher

महाराष्ट्र: शिक्षक से रिश्वत लेते हुए स्कूल का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: शिक्षक से रिश्वत लेते हुए स्कूल का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 10, 2021/4:20 am IST

पालघर, 10 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बुधवार को बताया कि प्रधानाध्यापक ने शिक्षक का बकाया वेतन जारी करने के एवज में रिश्वत ली।

ब्यूरो की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि शिकायतकर्ता दहानू क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित आश्रम स्कूल में खेल शिक्षक के तौर पर काम करता है और उसके 35 वर्षीय प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर पिछले साल का वेतन जारी करने के एवज में उससे तीन हजार रुपये की मांग की।

शिक्षक ने एसीबी के पालघर स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर प्रधानाध्यापक को दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यश शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)