तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों से अगले तीन महीने चुनौतीपूर्ण: उद्धव ठाकरे
तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों से अगले तीन महीने चुनौतीपूर्ण: उद्धव ठाकरे
मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि मुंबई में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि से यह पता चलता है कि राज्य सरकार को आगामी दो से तीन महीने में संक्रमण को रोकने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को मोबाइल पर मिल रहे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का…
राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में ठाकरे ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, “जब प्रतिदिन संक्रमण के 1000-1100 मामले सामने आ रहे थे तब हमें लगा कि हम वायरस के प्रसार के शिखर पर हैं। लेकिन पिछले दो दिन में प्रतिदिन होने वाली वृद्धि 1700-1900 के बीच थी। इसलिए अगले तीन महीने चुनौतीपूर्ण होंगे और हमें इससे प्रभावी रूप से निपटना होगा।”
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज फिर 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 252…
ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 5000-6000 बिस्तर की और व्यवस्था करनी होगी और प्रशासन को ऑक्सीजन और आईसीयू सुविधा के लिए योजना बनानी होगी।

Facebook



