महाराष्ट्र टीकों का आयात करेगा, सभी विभागों से धन लेगा

महाराष्ट्र टीकों का आयात करेगा, सभी विभागों से धन लेगा

महाराष्ट्र टीकों का आयात करेगा, सभी विभागों से धन लेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 20, 2021 3:19 pm IST

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य दूसरे देशों से टीकों का आयात करेगा और ब्रिटेन की तर्ज पर व्यापक टीकाकरण अभियान को संचालित करने के लिए सभी विभागों से धन लिया जाएगा।

महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित है और पिछले दो सप्ताह से राज्य में रोजाना 50,000 से अधिक मामले आ रहे हैं।

देश में सभी वयस्कों को टीका लगाने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अनुकरणीय टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया है।

 ⁠

उन्होंने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘‘अगर जरूरी हुआ तो हम सभी अन्य विभागों के कोष में कटौती करेंगे और सभी के लिए टीका सुनिश्चित करेंगे।’’

टोपे ने पहले कहा था कि राज्य रोजाना सात लाख लोगों को टीका लगवाना चाहता है।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में