अवैध रूप से रहने के लिए दो बांग्लादेशियों को दो साल की जेल, छापेमारी के दौरान किए गए थे गिरफ्तार

अवैध रूप से रहने के लिए दो बांग्लादेशियों को दो साल की जेल, छापेमारी के दौरान किए गए थे गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

ठाणे, नौ जनवरी (भाषा)। महाराष्ट्र में ठाणे की जिला अदालत ने अवैध रूप से यहां रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को दो साल की जेल की सजा सुनाई है। शनिवार को उपलब्ध एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-  फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, राजा भोज

ठाणे की सहायक सत्र अदालत के न्यायाधीश पी एम गुप्ता ने दो जनवरी को मारूफ मुजुबी शेख और अली कलाम शेख को विदेशी अधिनियम तथा पासपोर्ट अधिनियम के धाराओं के तहत दोषी पाया। अदालत ने उनपर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
न्यायाधीश ने संबंधित जेल अधिकारियों और काशीमीरा थाने के प्रभारी अधिकारी को दोनों को सजा पूरी होने के बाद दोनों अभियुक्तों को प्रत्यर्पित करने के लिये जरूरी कदम उठाने का भी निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें-
कोरोना महामारी के बीच मनाया जाएगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस, PM मोदी होंगे शामिल

अदालत को बताया गया कि ठाणे जिले की काशीमीरा पुलिस ने एक सितंबर 2018 को छापेमारी के दौरान मारूफ और अली को गिरफ्तार किया था। अभियोजन पक्ष ने कहा कि दोनों अपना अपराध स्वीकार कर चुके हैं।