महाराष्ट्र : जालना में पुरानी रंजिश में दो भाइयों की हत्या, 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महाराष्ट्र : जालना में पुरानी रंजिश में दो भाइयों की हत्या, 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जालना, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार को भीड़ ने दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि उनकी मां और भाई घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि पंशेद्रा गांव में यह घटना हुई।
उप संभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर खिरेडकर ने कहा, ” 18 अगस्त को पोला उत्सव के दौरान भीड़ में शामिल लोगों और पीड़ित परिवार के बीच विवाद हुआ था। उस समय दोनों पक्षों ने पुलिस से संपर्क किया था। शुक्रवार को फिर से विवाद हुआ और उसके बाद हुयी हिंसा में दो भाइयों राहुल और प्रदीप की मौत हो गई। उनका एक और भाई और मां घायल हो गये ।”
उन्होंने कहा कि हमने भीड़ में शामिल 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा शफीक उमा
उमा

Facebook



