महाराष्ट्र: सात महीने के बच्चे की पिटाई कर रही मां का वीडियो वायरल, पुलिस ने माता-पिता को समझाया

महाराष्ट्र: सात महीने के बच्चे की पिटाई कर रही मां का वीडियो वायरल, पुलिस ने माता-पिता को समझाया

महाराष्ट्र: सात महीने के बच्चे की पिटाई कर रही मां का वीडियो वायरल, पुलिस ने माता-पिता को समझाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: May 31, 2021 8:46 am IST

नागपुर (महाराष्ट्र), 31 मई (भाषा) सोशल मीडिया पर अपने सात महीने के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का मां का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने माता-पिता दोनों को समझाया है।

अंबाझरी पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र हिवड़े ने बताया कि घटना महाराष्ट्र के नागपुर जिले के पंधाराबोदी इलाके में 24 मई को हुई।

पुलिस ने बाल कल्याण विभाग को मामले का संज्ञान लेने को कहा था।

 ⁠

इस वीडियो को किसी रिश्तेदार ने बनाया था, जिसमें सास से बहस के दौरान एक महिला कथित तौर अपने बेटे की पिटाई करती नजर आ रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने अंबाझरी पुलिस को घटना की जानकारी दी।

हिवड़े अपने एक दल के साथ रविवार को बच्चे के घर पहुंचे और उसे तथा उसके माता-पिता को पुलिस थाने ले आए।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को कुछ खिलाया और उसके माता-पिता को समझाया। उन्हें बच्चे को ना मारने की सलाह दी और फिर जाने दिया।

उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता ढोलक बजाने का काम करते थे लेकिन कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के कारण अभी वह बेरोजगार है।

उन्होंने बताया कि बच्चे की दादी घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है और दो हजार रुपये महीना कमाती है, जिसे वह परिवार के खाने-पीने पर खर्च करती है।

अधिकारी ने बताया कि एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि बच्चे की मां और दादी के बीच पैसों को लेकर अकसर झगड़ा होता रहता है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में