महाराष्ट्र: ठाणे में कंक्रीट मिक्सर में गिरकर श्रमिक की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में कंक्रीट मिक्सर में गिरकर श्रमिक की मौत

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

ठाणे, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निर्माण स्थल पर कंक्रीट मिक्सर में गिरकर 32 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को हुई इस घटना के समय रफीकुल अफजल मिया कंक्रीट मिक्सर चला रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा कि मिया ने कथित रूप से मिश्रण को देखने के लिये ढक्कन हटाया तो वह दुर्घटनावश उसमें गिर गए।

उन्होंने कहा कि श्रमिक को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि कासरवडावली थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश