Reported By: Swadesh Bhardawaj
,Kuno Cheetah Release: श्योपुर: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आज इतिहास रचते हुए एक नई शुरुआत की गई।
Kuno Cheetah Release: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़े बाड़े में रह रहे तीन चीतों, दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता वीरा और उसके दो दस माह के शावकों, को खुले जंगल में आज़ाद किया। इस कदम के साथ कूनो में मुक्त विचरण करने वाले चीतों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जबकि पूरे कूनो में कुल 29 चीते मौजूद हैं।
Kuno Cheetah Release: चीता वीरा ने 4 फरवरी 2025 को अपने इन दो शावकों को जन्म दिया था और तब से वे बाड़े में ही सुरक्षा और निगरानी में थे। आज जब आहेरा गेट के रास्ते उन्हें खुले जंगल में छोड़ा गया, तो कूनो का वन प्रबंधन, वन्यजीव प्रेमी और विभाग के अधिकारी सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। चीतों को जंगल में दौड़ते, हवा को सूंघते और अपनी नई दुनिया को पहचानते देखना एक ऐसा दृश्य था जिसने पूरे कूनो में उत्साह भर दिया।
कूनो के जंगल में अलग-अलग माताओं से जन्मे 10 शावक पहले ही अपनी-अपनी टैरेटरी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि कूनो का वातावरण चीतों के लिए अनुकूल हो चुका है और वे स्वाभाविक तरीके से अपने व्यवहार और क्षेत्र-चयन की प्रक्रिया को अपना रहे हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने न सिर्फ चीतों को मुक्त जंगल में छोड़ा बल्कि कूनो में विकसित कई महत्वपूर्ण पहलुओं का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कूनो राष्ट्रीय उद्यान कैलेंडर–2026 का विमोचन किया और जंगल में स्वतंत्र घूमने वाले चीतों के नैदानिक प्रबंधन के लिए तैयार फील्ड मैनुअल भी जारी किया। यह मैनुअल भविष्य में चीतों के स्वास्थ्य प्रबंधन, निगरानी और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Kuno Cheetah Release: इसके साथ ही, कूनो नेशनल पार्क में नवनिर्मित सॉविनियर शॉप का भी उद्घाटन किया गया। इससे पर्यटकों को कूनो की विशेषताओं, वन्यजीवों और स्थानीय संस्कृति से जुड़ी वस्तुएँ आसानी से उपलब्ध होंगी, जिससे टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा।
Kuno Cheetah Release: मुख्यमंत्री ने कहा कि “चीतों को खुले जंगल में छोड़ना सिर्फ वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक कदम नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश को वैश्विक वन्यजीव मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा निर्णय है।”